रांची, 21 जनवरी। रांची में रविवार को संपन्न नेशनल एसजीएफआई अंडर-14 फुटबॉल के बालक वर्ग का खिताब बिहार ने जीत लिया है। फाइनल में बिहार ने झारखंड को 2-0 से हराकर SGFI U-14 नेशनल फुटबॉल 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया। झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 6-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। U-14 बालिका वर्ग में झारखंड चैंपियन बन गया। विजेताओ को झारखंड सरकार के माननीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विजेता टीमों के पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय पेयजल आपूर्ति मंत्री मिथिलेश ठाकुर, माननीय खेल निदेशक सुशांत गौरव, माननीय निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद श्रीमती किरण कुमारी पासी, राज्य शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी श्री जयंत मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल विभाग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
फ़ाइनल में झारखंड की बालिका टीम
अनुष्का कुमारी (कप्तान), सिमरन कुमारी, आयुषी कुमारी, सुचिता उरांव, राजनंदिनी कुमारी, सोनल मुंडा, रंजीता हेंब्रम, दीपिका कुमारी, प्रीती कुमारी, बिना कुमारी, रीमा कुमारी, सबर्णी कुमारी, सुनैना टुडू, गौरी सिंह, उषा उरांव, मैरी हांसदा, आरती कुमारी, मौतोषी मंडल

