बिहार की टीम पुणे (महाराष्ट्र) के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय रग्बी 7s महिला प्रतियोगिता 2024-25 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
पहले दिन बिहार ने मध्य प्रदेश को 64-0 से हराया। इस मैच में गुड़िया ने 34, सपना ने 5, सुल्ताना ने 5, चुनचुन ने 10 एवं आरती ने 10 अंक बनाए। दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश को 57-0 से हराया। इस मैच में आरती ने 30, गुड़िया ने 22 एवं चुनचुन ने 5 अंक बनाए। दो लीग को जीत कर बिहार प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार ने झारखंड को 39-0 हराया। इस मैच में चुनचुन ने 7, सपना ने 10, काजल ने 5, चांदनी ने 5, उर्वशी ने 5,आरती ने 5 एवं गुड़िया ने 2 अंक बनाए और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में बिहार का मुकाबला तमिलनाडु से होगा।
बिहार टीम की जीत पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद सदस्य सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, विशेष सचिव पथ निर्माण विभाग श्री शीर्षत कपिल अशोक, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दी है।