पटना। अगामी 29 मार्च से 03 अप्रैल तक सरूर नगर स्टेडियम हैदराबाद, तेलंगाना में 50वी हैण्ड बॉल सीनियर नैशनल (महिला) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम रवाना हुई।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने खिलाडि़यों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की।
बिहार हैण्ड बॉल एसोसिएशन तदर्थ कमिटी के संयोजक रितेश रंजन ने कहा बिहार कि टीम बेहतर हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। बिहार की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी, ऐसी हमारी अपेक्षा है। हैंडबॉल को एक नई ऊंचाई देने के लिए हम प्रतिबद्ध है ।
टीम-प्रिया कुमारी, बंटी, नीतू,सपना,दीपिका , चंदा , वैष्णवी, रिमझिम, प्रियांका,सुरभि मधु,नेहा , अंजली, संजना, काजल
टीम कोच :- अंजना, मैनेजर ,राणा प्रताप सिंह