रायगढ (महाराष्ट्र) में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला वर्ग) में भाग लेने वाली बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष -सह- भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,मिथिलेश कुमार मंडल,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,राकेश रंजन, अनामिका पासवान,बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता,पटना जिला संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल, प्रधानाध्यापक राणा रंजीत सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
दधीचि देहदान समिति बिहार एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आइजीआइएमएस पटना द्वारा खिलाडियों को पोशाक उपलब्ध कराया गया। बिहार टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट ट्रेन से रवाना हो गयी।
बिहार महिला टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची –
महिला वर्ग- प्रिया सिंह (कप्तान) वंदना कुमारी,कविता कुमारी,निधि कुमारी (वैशाली), सोनाली घोष (एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी),आरती कुमारी (मधेपुरा),युक्ता रानी,पूनम कुमारी (बेगूसराय), कुमकुम कुमारी (पूर्वी चम्पारण),अभिलाषा कुमारी (नवगछिया)। प्रशिक्षक- विकास कुमार (बेगूसराय), पिंकी कुमारी (मधुबनी)। तकनीकी पदाधिकारी – संतोष कुमार शर्मा (दरभंगा),दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा),रवि रंजन कुमार (वैशाली)।