पटना, 11 दिसंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट COOCH BEHAR TROPHY के अंतर्गत बिहार और आंध्रप्रदेश के बीच खेला जा रहा मुकाबला ड्रॉ हो गया लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार आंध्रप्रदेश को तीन अंक मिले जबकि बिहार को 1 अंक मिला। बिहार अपना अगला और अंतिम मुकाबला 15 दिसंबर से अपने घरेलू मैदान पर तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगा।
COOCH BEHAR TROPHY तीसरे दिन के चार विकेट पर 117 रन से आगे खेलते हुए बिहार टीम खेल के चौथे व अंतिम दिन 73.5 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। अभी टीम के 12 रन जुड़ा था कि आकाश वर्मा के रूप में बिहार को पांचवां झटका लगा और कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान अनिमेष कुमार ने 68 रन की पारी खेली और सत्यम कुमार ने नाबाद 31 रन की सुझबूझ भरी पारी खेल कर टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आंध्रप्रदेश की ओर से टीए हेमंथ कुमार ने 53 रन देकर चार और डीवीएस श्रीराम ने 54 रन देकर चार विकेट चटकाये।
COOCH BEHAR TROPHY आंध्रप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 44 ओवर में चार विकेट पर 118 रन बनाये। हनीश वीरा रेड्डी ने 17, मोहम्मद तौफिक ने 30, एम अभिनव ने नाबाद 22 और एल एल नारायण ने नाबाद 19 रन बनाये। बिहार की ओर से चारो विकेट सत्यम कुमार ने चटकाये। सत्यम ने इस मैच में कुल 9 विकेट अपनी झोली डाले।
संक्षिप्त स्कोर
आंध्रप्रदेश पहली पारी : 98.5 ओवर में 292 रन पर ऑल आउट
बिहार पहली पारी : 73.5 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट, अनिमेष कुमार 68, वैभव सूर्यवंशी 35, मोहम्मद आलम 11, चंदन कुमार 4, प्रशांत कुमार 6, आकाश वर्मा 5, अमृत सत्यम 2, रिषभ रंजन 5, सत्यम कुमार नाबाद 31, अनूप कुमार 1, आदित्य राज 0 अतिरिक्त 12, आंध्रप्रदेश गेंदबाजी : टीए हेमंथ कुमार 4/53, डीवीएस श्रीराम 4/54, पी सुतेज रेड्डी 2/17
आंध्रप्रदेश दूसरी पारी : 44 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन, हनीश वीरा रेड्डी 17, मोहम्मद तौफिक 30, आनंद जोसिहा 0, एम अभिनव नाबाद 22,टीवी साई सरवन 0, एलएल नारायण नाबाद 19, अतिरिक्त 30, सत्यम कुमार 4/34