18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

पटना में बिहार Volleyball लीग 8 सितंबर से

  • खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में करेंगे लीग का उद्घाटन
  • 8 से 15 सितंबर 2024 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता। दूरदर्शन पर बिहार वालीबॉल लीग का होगा सीधा प्रसारण
  • भारतीय वालीबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और प्रशिक्षक ,अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्री जी ई श्रीधरन हैं टूर्नामेंट डायरेक्टर।
  • 6 टीमें ले रही हैं इस वालीबॉल लीग में हिस्सा
  • बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है बिहार वालीबॉल लीग 2024
  • इसमें से चुने गए खिलाडियों का राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए होगा चयन

8 से 15 सितंबर तक पहली बार राज्य में हो रहा है ‘बिहार वॉलीबाल लीग’। आज पाटलिपुत्र खेल परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने दी।

संवाददाता सम्मेलन में भारतीय वालीबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और प्रशिक्षक,अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जी ई श्रीधरन भी उपस्थित रहे।

छह टीमें हिस्सा लेंगी
श्री शंकरण ने आगे बताया कि पहली बार बिहार में हो रहे बिहार वालीबॉल लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 से 12 सितंबर तक इन टीमों के बीच लीग मैच होगा 13 सितंबर को रेस्ट डे है फिर 14 सितंबर को दो एलिमिनेटर मैच होंगे और 15 सितंबर की शाम को फाइनल होगा। 15 सितंबर की सुबह ही तीसरे स्थान के लिए मैच होगा।

टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल से
आगे उन्होंने कहा कि सभी टीम के खिलाडियों का चयन द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री जी ई श्रीधरन जी के मार्गदर्शन में हुआ है। भागलपुर, बेगूसराय ,छपरा आदि जिलों में घूम कर इन्होंने करीब 350 प्रतिभावान खिलाडियों का चयन किया था जिनमें से 84 खिलाडियों का चयन किया गया तथा 15 दिन के विशेष कैम्प में श्रीधरन जी की निगरानी में इन्हें प्रशिक्षित किया गया। इन खिलाड़ियों को प्रतिभा और क्षमता में बराबरी के साथ सभी 6 टीमों के बीच बराबर बांटा गया ताकि सभी टीम बैलेंस रहे।

इस प्रतियोगिता में से चुने गए प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम के चयन के प्रशिक्षण के लिए श्रीधरन द्वारा चुना जाएगा। इस वालीबॉल लीग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस लीग में खेलने वाले सभी खिलाड़ी और प्रशिक्षक बिहार के हैं और टूर्नामेंट डायरेक्टर श्रीधरन हैं।

सभी 6 टीमों को राज्य के अंदर की ही सरकारी और निजी संस्थाओं ने प्रायोजित किया है। सभी प्रायोजकों को कोई राशि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को नहीं देनी है बल्कि प्रयोजन के शर्तों के अनुसार हर टीम के लिए आवश्यक संसाधनों और आवश्यकताओं खर्च उस टीम के प्रायोजक को वहन करना है।

इस वालीबॉल लीग का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा ताकि बिहार के खिलाड़ी भी लाइव प्रसारण के तनाव से अवगत हो सकें और अपनी एकाग्रता बढ़ा सकें। श्री शंकरण ने कहा कि बिहार में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टेट्राफ्लेक्स मैट पर वालीबॉल लीग खेला जाएगा जिससे यहां के खिलाड़ियों को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अभ्यास हो सके।

यह है पुरस्कार राशि
इस वालीबॉल लीग के विजेता टीम को मेडल और ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। हर मैच के मैन ऑफ द को 2000/- दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 1,75,000/- द्वितीय को 1,50,000/- और तृतीय को 1,00,000/- रुपये का नकद पुरस्कार है। हर खिलाड़ी को 5000/- का बेस प्राइस है और हर प्रशिक्षक का 50,000/-

बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं : श्रीधरन
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीधरन ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इन्हें उचित प्रशिक्षण द्वारा तराशने के बाद किसी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने और जीतने की क्षमता इनमें है। बिहार खेल की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का बहुत बड़ा योगदान है। बिहार से वालीबॉल के कई बेहतर खिलाड़ी 20 -25 साल पहले हुए हैं और अब और ज्यादा अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। बिहार के कम से कम 4 खिलाड़ी आज के डेट में भी राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की क्षमता रखते हैं।

यह है टीम और उनके प्रायोजक
पाटलिपुत्र एसर्स (एसआईएस एसएमसी )
मिथिला स्पाइकर्स ( निनती हॉस्पिटल)
विक्रमशिला ब्लॉकर्स ( पॉलीकैब)
मगध सेटर्स ( डीएमसी कार्स)
तक्षशिला सर्वर्स (तक्षशिला एजुकेशन सोसायटी)
नालंदा डिफेंडर्स (भवन निर्माण विभाग, बिहार)

मैचों के कार्यक्रम
08 सितंबर
शाम ​​4:00 बजे मिथिला स्पाइकर्स बनाम तक्षशिला सर्वर्स
शाम 5:30 बजे विक्रमशिला ब्लॉकर्स बनाम मगध सेटर्स
शाम 7:00 बजे पाटलिपुत्र एसर्स बनाम नालंदा डिफेंडर्स
09 सितंबर
शाम ​​4:00 बजे नालंदा डिफेंडर्स बनाम विक्रमशिला ब्लॉकर्स
शाम 5:30 बजे तक्षशिला सर्वर्स बनाम पाटलिपुत्र एसर्स
शाम 7:00 बजे मिथिला स्पाइकर्स बनाम मगध सेटर्स
10 सितंबर
शाम ​​4:00 बजे मिथिला स्पाइकर्स बनाम पाटलिपुत्र एसर्स
शाम 5:30 बजे विक्रमशिला ब्लॉकर्स बनाम तक्षशिला सर्वर्स
शाम 7:00 बजे मगध सेटर्स बनाम नालंदा डिफेंडर्स
11 सितंबर
शाम 4:00 बजे विक्रमशिला ब्लॉकर्स बनाम पाटलिपुत्र एसर्स
शाम 5:30 बजे मगध सेटर्स बनाम तक्षशिला सर्वर
शाम 7:00 बजे मिथिला स्पाइकर्स बनाम नालंदा डिफेंडर
12 सितंबर
शाम ​​4:00 बजे मिथिला स्पाइकर्स बनाम विक्रमशिला ब्लॉकर्स
शाम ​​5:30 बजे तक्षशिला सर्वर बनाम नालंदा डिफेंडर
शाम 7:00 बजे मगध सेटर्स बनाम पाटलिपुत्र एसर्स
13 सितंबर: आराम का दिन
इलिमिनेटर मैच की तिथि समय सत्र मैच
E1 14 सितंबर, 2024 शाम ​​5:00 बजे शाम प्रथम स्थान बनाम चौथा स्थान
E2 14 सितंबर, 2024 शाम ​​7:00 बजे शाम द्वितीय स्थान बनाम तीसरा स्थान
कांस्य पदक मैच
15 सितंबर, 2024 : सुबह 10:00 बजे E1 का हारने वाला बनाम E2 का हारने वाला
स्वर्ण पदक मैच
15 सितंबर, 2024 : शाम ​​6:00 बजे E1 का विजेता बनाम E2 का विजेता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights