पटना। पिछले दिनों जयपुर में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में बिहार के क्रिकेटरों का परफॉरमेंस चार्ट सामने आ गया है। इस चार्ट के अनुसार बल्लेबाजी में बाबुल कुमार और गेंदबाजी में शिवम एस कुमार टॉप पर हैं। बल्लेबाजी में सचिन कुमार सिंह दूसरे जबकि गेंदबाजी में समर कादरी दूसरे नंबर पर हैं। शशीम राठौर तीसरे नंबर हैं।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के लीग के सभी नौ मैचों में बिहार को हार मिली थी। टीम प्रबंधन ने बीच में छह बड़े बदलाव किये थे जिसमें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार का पुत्र शिवम एस कुमार भी शामिल थे। शिवम एस कुमार ने अपनी इंट्री को सही साबित किया और गेंदबाजी में टॉप पर रहे।