पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान हर्ष राज को सौंपी गई है। पीयूष कुमार सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। टीम को कोच अशोक कुमार होंगे। फीजियो रवि गोस्वामी, ट्रेनर विशाल और मैनेजर उदय शंकर शर्मा होंगे।

टीम इस प्रकार है-
हर्ष राज (कप्तान), पीयूष कुमार सिंह (उपकप्तान), आकाश राज, अपूर्वा आनंद, प्रिंस सिंह, बलजीत सिंह बिहारी (विकेटकीपर), मोहित कुमार, दानिश आलम, कनिष्क कौस्तुभ, सूरज सोनी, अशफाक अहमद, सुजीत राय, विनीत रावत, विनय कुमार शर्मा, मयंक कुमार, अमित आनंद, फहीम अनवर, नवनीत झा, सत्यम यादव, कुणाल गौतम, कुमार सत्यम, अंकित राज, श्रेयांस सिंह।
सुरक्षित खिलाड़ी : वेदांत यादव, आदित्य सिंह, सचिन कुमार यादव, रितेश पुरी, राहुल कुमार, मो आसिफ, साहिल खान।





