पटना। आगामी 10 से 22 जनवरी तक गुवाहाटी (असम) में आयोजित होने जा रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में लॉन बॉल (बालिंग) को शामिल किया गया है। यह जानकारी बिहार लॉन बॉल (बालिंग) संघ के कार्यकारी सचिव मो मुख्तार खान ने दी।
उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लॉन बॉल (बालिंग) के अलावा एथलेटिक, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, टेबुल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन व कुश्ती की स्पर्धाएं होंगी।

श्री खान ने कहा कि लॉन बॉल (बालिंग) में पांच महिला व पांच पुरुष खिलाड़ी बिहार का प्रतिनधित्व करेंगे। इस खेल की स्पर्धाएं सारासुजई स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स गुवाहाटी के परिसर में 12 से 21 जनवरी, 2020 तक होगी।
उन्होंने कहा कि बिहार टीम का गठन चयन सह प्रशिक्षण शिविर के उपरांग किया जायेगा।