पटना, 22 जनवरी। 67वीं राष्ट्रीय एसजीएफआई अंडर-19 बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की टीम मांड्या (कर्नाटक) के लिए रवाना हो गई। प्रतियोगिता 24 से 27 जनवरी तक आयोजित है। बिहार टीम के प्रबंधक गौरी शंकर कुमार (मध्य विद्यालय करामा पुरैनी मधेपुरा) ने बताया कि बालक वर्ग में रोहित कुमार, शुभम, नित्यम, रौनक, रूपेश, अंकित आनंद,आलोक दीक्षित, पुलकित तिवारी, सूरज,सौरभ, मनीष, धीरज शामिल हैं। टीम प्रशिक्षक में पुष्कर शर्मा एकलव्य कबड्डी प्रशिक्षक भोगीपुर पटना हैं।
बालिका वर्ग में निक्की यादव, सलोनी, खुशी, मनीषा, नीतू, नंदनी, सीमा, दीपा, ललिता,रेखा,शिवानी, भारती शामिल हैं। टीम प्रशिक्षक के रुप अंकिता कुमारी लिपिक उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय बेगूसराय को शामिल किया गया है। मौके पर रमेश कुमार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण लिपिक मौजूद थे। मधेपुरा जिला कबड्डी संघ की सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मधेपुरा के लिए गौरव की बात है बिहार टीम का प्रबंधन के रूप में मधेपुरा के गौरीशंकर कुमार को बनाया गया है। साथ ही अंकित कुमार को बिहार के अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है । मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी के क्षेत्र मधेपुरा के खिलाड़ी दर्जनों बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके हैं। मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, निजी विद्यालय समिति अध्यक्ष किशोर कुमार,होली क्रॉस की निदेशक डा बन्दना कुमारी,माया विद्या निकेतन की निदेशक चंद्रिका यादव,तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, बी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मानव कुमार सिंह ग्रीन फील्ड सिंघेश्वर के निर्देशक रूपेश कुमार कुंदन कुमार ने बधाई दी।