पटना, 28 अक्टूबर। हार पे हार। लगातार चौथी हार। यानी कुल लगातार चौथी हार। यह हाल है बिहार सीनियर वीमेंस क्रिकेट टीम का। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में बिहार की टीम लगातार दो जीत के बाद जो जीत की पटरी से उतरी वह हार के साथ खत्म हुआ। अपने अंतिम लीग मैच में बिहार को पंजाब ने 8 विकेट से हराया।
ग्रुप ई में खेल रही बिहार टीम को पांच मैचों में से दो में जीत और चार में हार मिली और वह अंक तालिका में छठे नंबर पर रहा। इस ग्रुप में मध्यप्रदेश की टीम टॉप पर रही जबकि मेघालय बिना कोई अंक लिये सबसे नीचे।
त्रिवेंद्रम के स्पोट्र्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस बिहार के कप्तान प्रगति सिंह ने जीता। बिहार की ऊपरी क्रम के बैटरों ने अच्छा खेला पर इसके बाद मध्यक्रम और निचला क्रम पूरी तरह फेल रहा और टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 78 रन ही बना सकी। प्रीति ने 12, अपूर्वा कुमारी ने 22 और याशिता सिंह ने 25 रन बनाये।
कप्तान प्रगति सिंह ने 3, आर्या सेठ ने 1, अपूर्वा ने 2, कोमल पी कुमारी ने 2, प्रीति प्रिया ने नाबाद 3, तेजस्वी ने 1 रन बनाये।
पंजाब की ओर से मन्नत कश्यप ने 16 रन देकर 1, नीतू सिंह ने 18 रन देकर 3 और कनिका आहूजा ने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाये। तीन प्लेयर रन आउट हुईं।
जवाब में पंजाब ने 11 ओवर में दो विकेट पर 79 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तान्या सपना भाटिया ने 24, रिदिमा अग्रवाल ने 25 और कनिका आहूजा ने नाबाद 19 रन बनाये।
बिहार की ओर से तेजस्वी ने 15 रन देकर 1 और प्रगति सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।