पटना, 28 अक्टूबर। आगामी 2 नवंबर से देहरादून में होनेवाली महिला अंडर-19 टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टॉफ की भी घोषणा की गई है। इस टीम के साथ मैनेजर के रूप में इन्दु कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। टीम की कमान याशिता सिंह को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान वैदही यादव होंगी।
टीम इस प्रकार है
याशिता सिंह (कप्तान), वैदही यादव (उपकप्तान), गीतांजलि रानी, खुशी गुप्ता, बेबी रोजी, नंदनी यादव, रितिका राज, हर्षिता मिश्रा, अनामिका कुमारी (विकेटकीपर), ममता कुमारी पटेल (विकेटकीपर), रिशु कुमारी, शिखा कुमारी,सुहानी कुमारी,नूतन सिंह, अर्पणा कुमारी, मुस्कान कुमारी वर्मा, प्रिया कुमारी, अंजलि पंडित। कोच-सुमित कुमार, फीजियो-अंजलि बघेल, एस एंड सी कोच-अमित कुमार।
बिहार का मैच
2 नवंबर : बिहार बनाम कर्नाटक
3 नवंबर : बिहार बनाम विदर्भ
5 नवंबर : बिहार बनाम झारखंड
7 नवंबर : बिहार बनाम नागालैंड
9 नवंबर : बिहार बनाम हिमाचल प्रदेश