पटना। आगामी 16 से 22 नवंबर तक धर्मशाला (हिमाचलप्रदेश) में आयोजित होने वाली 81वीं कैडेट, सबजूनियर नेशनल व इंटर स्टेटे टेबुल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव मुकेश राय ने दी।
टीम इस प्रकार है-
कैडेट बालक : प्रियांशु दास, पुष्कर वर्मा, शिवम राय, आकाश कुमार, स्वराज। कैडेट बालिका : माही गुप्ता, सान्या साही।
सबजूनियर बालक-कुमार हर्षित, श्वेत राज, साइकत दास, सागर दास।
बालिका : रुद्रागी, माही गुप्ता, वैष्णवी।
हेड कोच- राहुल दास, बालिका टीम कोच-चुलबुल दास, बालक टीम कोच-संजय कुमार।