महिला वर्ग में सेक्रेटेरिएट स्पोर्ट्स क्लब एवम पटना A फाइनल में पहुँच चुकी है।
पुरुष वर्ग में पटना A और पटना B फाइनल में पहुँच चुकी है।
पटना, 22 दिसंबर। सहरसा के खेल भवन में चल रही रविंद्र नारायण सिंह स्मृति बिहार राज्यस्तरीय अंतर जिला टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के बालिका अंडर-11 एकल का खिताब मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने जीत लिया। फाइनल में नीलांजना शर्मा ने मधेपुरा की श्रणया आनंद को 3-1 से पराजित किया।
टीम चैंपियनशिप का फाइनल लाइनअप तय हो गया है। महिला वर्ग के फाइनल में सचिवालय स्पोट्र्स क्लब का मुकाबला पटना ए से जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला पटना ए और पटना बी के बीच होगा।
इसके पहले राउंड रॉबिन मुकाबले में सचिवालय स्पोट्र्स क्लब ने मधेपुरा को 3-0, मुजफ्फरपुर को 3-0 और पटना बी को 3-2 से हराया। पटना ए ने पटना बी को 3-0, मुजफ्फरपुर को 3-0 और मधेपुरा को 3-0 से हराया।
पुरुष वर्ग के टीम चैंपियनशिप में पटना ए ने मुजफ्फरपुर को 3-1, समस्तीपुर ए को 3-0, पूर्णिया को 3-0 से जबकि पटना बी ने समस्तीपुर बी को 3-0, सहरसा को 3-0 और मधेपुरा को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
आयोजन सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू के साथ-साथ नीतीश मिश्रा, राणा रंजन सिंह, वीरेंद्र राम, विप्लव रंजन, विशाल कुमार झा, सैयद समी अहमद, सूरज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार भारती, सनी सिंह, दीपक कुमार आदि लगे हुए है।
आयोजन सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि हरियाणा में संचालित प्रोग्रेसिव टेबुल टेनिस अकादमी के डायरेक्टर कुणाल कुमार इस टूर्नामेंट में बच्चों के हौसला अफजाई के लिए आने वाले हैं। उन्होंने ही इस टूर्नामेंट में बॉल भी स्पॉन्सर किया है।
इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रदीप श्री वास्तव, चीफ रेफरी अतानु चटर्जी, अस्सिटेंट रेफरी प्रदीप शंकर मिश्रा, अशोक कुमार आदि द्वारा सभी मैचों को सम्पन्न कराया जा रहा है।