पटना, 23 दिसंबर। सहरसा के खेल भवन में चल रही रवींद्र नारायण सिंह स्मृति 70वीं बिहार राज्य अंतर जिला टेबुल टेनिस की टीम चैंपियनशिप के पुरुष व महिला वर्ग का खिताब क्रमश: पटना ए और सचिवालय क्लब ने जीत लिया।
बगीशा सिंह (पटना) अंडर-17 बालिका वर्ग में विजेता बनी। कुमारी अनन्या (पटना) उपविजेता रहीं। बालिका अंडर-13 में पटना की नब्या लक्ष्मी चैंपियन बनीं जबकि मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा उपविजेता रही।
पटना-ए ने पुरुष वर्ग टीम चैंपियनिशप के फाइनल मुकाबले में पटना बी को 3-0 से हराया। पटना ए के हर्षित ने पटना बी के सूरज को 3-0 से, पटना ए के पीयूष ने पटना बी के मोहित को 3-2 से और पटना ए के किशन ने पटना बी के अंकित को 3-1 से हराया।
सचिवालय स्पोट्र्स क्लब ने पटना ए को 3-1 से हराया। सचिवालय की फाल्गुनी पटना ए की अनन्या से 1-3, सचिवालय ने पटना ए के रियांशी ने नंदिनी को 3-1 से हराया, सचिवालय की फाल्गुनी और रियांशी की जोड़ी ने नंदिनी और वागीसा की जोड़ी को 3-0 से हराया। रियांशी ने अनन्या को 3-2 से हराया।
अंडर 15 बालक वर्ग में सहरसा टीम ने क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा को 3 -0 से हराया। अंडर-13 बालक वर्ग में सहरसा के हिमांशु कुमार और पटना के आयुष मिश्रा सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। अंडर-19 बालक वर्ग में पटना के कुमार हर्षित विजेता एवं मुजफ्फरपुर के कविश साहू उप विजेता हुए।
आयोजन सचिव रोशन सिंह धौनी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह 25 दिसंबर को होगा। इस इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ,उपाध्यक्ष ,उमर हयात गुड्डू ,सचिव रोशन सिंह धोनी , नीतीश मिश्रा, सैयद समी अहमद ,सनी सिंह सूरज गुप्ता, अरुण भारती ,वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, कुणाल चौधरी राहुल क्षत्रिय पंकज ठाकुर,बिपलब रंजन ,विशाल झा आदि उपस्थित थे।
बिहार टेबल टेनिस संघ के द्वारा प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चीफ रेफरी अतानु चटर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, असिस्टेंट चीफ रेफरी प्रदीप शंकर मिश्रा ,नोबेल चौधरी, अशोक कुमार आदि टूर्नामेंट को तकनीकी पदाधिकारी रूप में सफल बनाने में लगे हुए है।
इस आशय की जानकारी सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने दिया।