पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन शनिवार (16 नवंबर) को नालंदा जिला के राजगीर स्थित जवाहर नवोदयन विद्यालय में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जायेगा।
प्रतिभागी बालिका क्रिकेटर एसजीएफआई के विहित योग्यता प्रपत्र को उचित नियम से अग्रसारित करा क़र सभी वांच्छित दस्तावेजों के साथ अपने जिला खेल पदाधिकारी से अग्रसारित करा क़र 4 रंगीन पोसपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होंगे। फोटो पर खिलाड़ी का नाम और प्रिंट तिथि अंकित होनी चाहिये। प्रावधानानुसार इस कार्यक्रम में कोई टीए एंड डीए देय नहीं है।