पटना, 4 नवंबर। फिजिकल कॉलेज राजेंद्र नगर में दो दिवसीय बोल्ट गोल्ड बिहार स्टेट मिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन पटना की बिहाना सिन्हा ने अंडर-7 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा सहरसा की लियाका अंसारी व नालंदा की जराह खान भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पटना जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में अंडर-7, 9 व 11 आयु वर्ग के स्पर्धा के पहले दिन बालिका अंडर-7 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सहरसा के लियाका अंसारी ने पटना की कायरा को 15-3, 15-7 से, पटना की बिहाना सिन्हा ने पटना की तान्शवी शंकर को 9-15, 15-12, 16-14 से, नालंदा के जराह खान ने पटना के सरुन्या सिंह ने 15-13, 15-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सभी का स्वागत संघ के सचिव केएन जायसवाल ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के 18 जिलों के 150 से अधिक यंग शटलर भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को तीनों आयु वर्ग का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।