मुजफ्फरपुर, 16 अक्टूबर। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ व चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा बुधवार यानी 16 अक्टूबर से बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में शुरू हुआ।
चैंपियनशिप के बालक वर्ग के उदघाटन मैच में मेजबान मुजफ्फरपुर ने सुपौल को 35-25 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। इस मैच में मुजफ्फरपुर की ओर से अंकित कुमार,आकाश कुमार,आदित्य कुमार एवं सुपौल की ओर से अभिजीत, रौनित कुमार,पीयूष कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव ने दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर के सहायक प्राध्यापक प्रो.अरुण दयाल, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन कुमार, डीपीएस मुजफ्फरपुर के डायरेक्टर राजीव कुमार,प्रायोरिटी बैग्स के प्रोपराइटर तुषार जैन थे।
अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष के.के.सिन्हा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर डॉ.अमृता,डॉ.साहिल सिन्हा, नरेश प्रसाद,राजेश सिन्हा, राजेश सिन्हा, संदीप कुमार, मुकेश रंजन, संतोष कुमार, अलका वर्मा,डॉ.अजय कुमार, पंकज कुमार, आनंद कुमार, चंद्रशेखर, वीरेश कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।