पटना, 3 जून। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान आयोजित बिहार स्टेट बालक यूथ फुटबॉल लीग के दोनों वर्गों (अंडर-17&अंडर-15) का खिताब बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने जीत लिया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने अंडर-17 के फाइनल में पटना प्रीमियर फुटबॉल एकेडमी को 1-0 जबकि अंडर-15 के फाइनल में अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी को 2-1 से पराजित किया।
अंडर-15 फाइनल का विवरण इस प्रकार रहा :-
अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी ने खेल के 18वें मिनट में जर्सी नंबर 2 कांटे के द्वारा किये गोल से 1-0 की बढ़त ली। पहले हाफ में अल्फा 1-0 से आगे थे। आलोक कुमार ने खेल के 37वें मिनट में गोल बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को बराबरी पर ला दिया। मध्यांतर के बाद खेल जब शुरू हुआ तो बिहार आज खेल प्राधिकरण के खिलाड़ियों में जीत का जज्बा देखने को मिला जिसका परिणाम खेल के 68वें मिनट में जर्सी नंबर 10 आलोक कुमार के द्वारा किए गए गोल से जो कि उनका मैच में दूसरा गोल था से बिहार आज खेल प्राधिकरण को U – 15 में चैंपियन बनाया।
अंडर-17 फाइनल का विवरण
अंडर-17 फाइनल मैच में बिहार आज खेल प्राधिकरण ने प्रीमीयर स्पोर्ट्स फुटबॉल एकेडमी को 1-0 गोल से हराकर चैंपियन बना। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से एकमात्र गोल जर्सी नंबर 7 गोविंद शर्मा ने 60 वें मिनट किया। मैच रेफरी ने प्रीमीयर स्पोर्ट्स अकादमी के रोहित कुमार को पीला कार्ड एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के आकाश कुमार एवं प्रीमीयर स्पोर्ट्स फुटबॉल अकादमी के आलोक कुमार को लाल कार्ड दिखाया।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बी. राजेंदर (प्रधान सचिव, खेल विभाग बिहार सरकार) ट्रॉफी प्रदान किया गया। इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण खेल विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय कुमार बिहार, फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री सय्यद इम्तियाज़ हुसैन उपस्थित रहे ।
अंडर 15 बेस्ट स्कोरर और मैन ऑफ मैच का खिताब बीएसएसए के रितेश कुमार को मिला जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 गोल किए। बेस्ट गोल कीपर बीएसएसए के श्रवण कुमार बने। 12 गोल करके अंडर 17 के बेस्ट स्कोरर इम्पीरियल फुटबॉल क्लब के महेन्द्र सोरेन रहे। बेस्ट गोल कीपर रहे बीएसएसए के राहुल कुमार जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं होने दिया। बेस्ट डिसिप्लीन अवार्ड अंडर 15 बीएसएसए टीम तथा अंडर 17 में इम्पीरियल फुटबॉल क्लब को मिला।



