पटना, 15 अक्टूबर। चतुर्थ राज्य क्लोजड स्क्वैश चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष के विजेता अब्दुल रहमान ने माधव कुमार को 11-4, 11-5 एवं 11-6 से हरा कर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता सन्नी मेहता ने मन्नत गुप्ता को 14-12, 11-6,4-11,11-7 से हरा कर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी। जबकि अंडर-11 बालक वर्ग में अलदीप राज ने अंकित राज को 11-7,11-6,11-4 हरा कर चैंपियन बनें।वही U- 15 बालक वर्ग में अभिषेक कुमार ने चंदन कुमार को 11- 5 ,11-9 ,11- 4 हराकर चैंपियन बना। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में अभिराज सिंह ने राधेश कुमार शर्मा को 11-0 ,11-0, 11-1 से हरा कर चैंपियन बना। इससे पहले हुए तीसरे स्थान के महिला वर्ग में अनामिका कुमारी ने पूजा दुबे को 11-4, 11-3 एवं 11-5 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सिंह एवं निदेशक संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया । इस अवसर सौरव अरोड़ा नरेंद्र सिंह राहुल गुप्ता उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह धन्यवाद ज्ञापन सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम कुमार झा ने किया।



