पटना। कोरोना काल के कारण बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाला खेल सम्मान समारोह वर्ष 2020 में नहीं आयोजित किया जा सका था। अब यह आयोजन 11फरवरी को पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में 11 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में खेल विभाग के डायरेक्टर के द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है।
इस खेल सम्मान समारोह में सत्र 2019-20 में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा प्रशिक्षकों व दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है।
