भागलपुर, 26 सितंबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, भागलपुर की मेजबानी में यहां चल रहे बिहार एसजीएफआई बालक अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल लाइन अप तय हो गया है। 27 सितंबर को पहले क्वार्टरफाइनल मेन मेजबान भागलपुर का मुकाबला सहरसा से होगा।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पश्चिमी चंपारण बनाम पूर्णिया के बीच, तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बक्सर बनाम कैमूर और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बिहार एकलव्य बनाम जहानाबाद होगा। भागलपुर, सहरसा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, बक्सर, कैमूर, एकलव्य बिहार तथा जहानाबाद की टीम अपनी-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर रह कर क्वार्टरफाइनल का टिकट पाया।
गुरुवार को पहले मैच में पूर्णिया ने बांका को 1-0 से हराया। गोल संतोष टूद्दू ने किया।
दूसरे मैच में दरभंगा ने मधुबनी को 4-0 से हराया। अमन राज और नाबाद हक ने गोल किया।
तीसरे मैच में सहरसा ने सुपौल को 2-0 से हराया। सहरसा की ओर से सुमित कुमार और गोलू कुमार ने गोल किया।
चौथे मैच में जहानाबाद में दरभंगा को 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जहानाबाद की ओर से राजेश कुमार ने किया।
आज के मैच के निर्णायक नीतीश कुमार, तरुण कुमार,अनमोल कुमार ,सद्दाम ,अनूप घोष, शुभम कुमार ,विजय हेंब्रम, चयनकर्ता महताब आलम, श्याम किशोर, मैच संचालक फैसल खान, असर आलम, परवेज आलम, नीरज कुमार राय, जयंत राज, राकेश कुमार, किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, कार्यालय कर्मी सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, आमिर खान मौजूद थे। मैच की कमेंट्री शादीक हसन एवं फारूक आजम ने की। जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने दी।