समस्तीपुर, 26 सितंबर। खेल विभाग,बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन समस्तीपुर की मेजबानी में शहर के पटेल मैदान में गुरुवार से छह दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। हालांकि, भारी बारिश के कारण प्रतियोगिता के मैच पटेल मैदान में बने कबड्डी कोर्ट पर नहीं हो पाया। इस पर जिला प्रशासन व मैच ऑफिशियल ने शाम तक बारिश थमने का इंतजार किया. लेकिन दिन भर रुक रुक कर बारिश होने की बजह से मुकाबले को पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में शुरू कराया गया।
जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 38 जिले एवं एक एकलव्य की टीम के 468 खिलाड़ी व 78 दल प्रभारी भाग ले रहे हैं। मुकाबले शुरू होने से पूर्व तक 34 जिलों के 408 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। वही पांच जिला की टीमें आनी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के भोजन व आवासन की व्यवस्था विधि महाविद्यालय में की गई है। वही पुरुष दल प्रभारियों के आवासन एमएसकेजी महाविद्यालय में की गई हैं।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एकलव्य बिहार बनाम शिवहर के बीच खेला गया जिसमें एकलव्य ने एकतरफा मुकाबले में 37-1 से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला आफजाई कर मैच को शुरू कराया। मौके पर जिला कबड्डी संघ के राजीव चौधरी, अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी रेफरी आनंद शंकर तिवारी, राणा रंजीत सिंह,अरुण कुमार,जय शंकर चौधरी मौजूद थे। समारोह का संचालन मधेपुरा के शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरूण कुमार ने किया।
मैचों के परिणाम
एकलव्य ने शिवहर को 32-1, औरंगाबाद दे गोपालगंज को 26-11, पटना ने मुजफ्फरपुर को 25-1, बेगूसराय ने मधुबनी को 31-2, सीवान ने सुपौल को 31-13, पश्चिम चंपारण ने रोहतास को 26-14, कटिहार ने सीतामढ़ी को 52-20, अरवल ने कैमूर को 31-12, लखीसराय ने अररिया को 46-5, दरभंगा ने शेखपुरा को 53-6 से हराया।