28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

बिहार सीनियर बैडमिंटन : आकाश ठाकुर और नमस्वी को टॉप सीड

पटना। गवर्मेन्ट फिजिकल कॉलेज राजेन्द्र नगर के हॉल में आयोजित बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल में समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को और महिला वर्ग में पटना की नमस्वी प्रियानी को कल से प्रारंभ हो रहे मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्रदान की गयी है। बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार इस चंैपियनशिप का उद्घाटन रविवार को प्रात: 11 बजे करेंगे।

बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित चंैपियनशिप में क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले शनिवार से शुरू हुए। आयोजन अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिन्हा (पूर्व आईपीएस) ने कहा कि कल होने वाले विधिवत उद्घाटन के मौके पर बिहार के महालेखाकार के. मणि और शिक्षा विभाग के निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) डा. रणजीत कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

पटना जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के चीफ रेफरी अजय कुमार के अनुसार सीडेड खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार हैं-

पुरुष वर्ग : आकाश ठाकुर (समस्तीपुर), गुंजन सिन्हा (मधुबनी), अमरीश कुमार (समस्तीपुर), सिद्धार्थ भूषण (वैशाली), राहुल राज (मुज फरपुर), तुषार कुमार सेतु (वैशाली), संटू कुमार (मुंगेर), मो. तबरेज (पटना), प्रकाश कुमार (कटिहार), अंकित कुमार (खगडिय़ा), मनीष राज (मोतिहारी), शिवम (समस्तीपुर), आशुतोष तिवारी (सीवान), पी. पुष्कर (मुंगेर), रितेश (भागलपुर), अ बुज प्रकाश (जहानाबाद)।

महिला एकल : नमस्वी प्रियानी (पटना), आकांक्षा पांडेय (बक्सर), विभा (पटना), संजना सिन्हा (जहानाबाद), अर्चना (मुज फरपुर), अनु प्रकाश (नालंदा), अंजु कुमारी (भागलपुर) और अल्का कुमारी (मुंगेर)।

आयोजन सचिव संदीप कुमार (संयोजक पीडीबीए) के अनुसार क्वालीफाइंग राउंड पुरुष एकल में सत्यम ने यश अग्रवाल को 15-7, 15-8 से, सुमित आनंद ने सूरज कुमार को 15-11, 15-7 से, अभिषेक ने तनय रंजन को 15-10, 15-12 से, रवि ने आदित सिंह को 15-4, 16-14 से, अक्षत कुमार ने अंकित राज को 15-9, 15-13 से, राज आर्यन ने निकेश कुमार को 15-4, 15-4 से, अनुभव कुमार ने अनिकेत कर्ण को 15-8, 15-12 से, अतुल राज ने वियोग कुमार को 15-3, 15-4 से, अनमोल राज ने सनी सत्यार्थी को 15-13, 15-13 से, प्रिंस ने आशुतोष को 15-6, 15-6 से, शेखर सुमन ने विशाल को 15-8, 15-3 से, डीएन सिंह ने परवेश को 10-15, 15-9, 15-9 से, आयुष ने महबूब आलम को 15-6, 15-12 से एवं अनुशील सुंदरम ने अमन को 15-7, 15-12 से हराया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights