बिहार की इंटरनेशनल रग्बी प्लेयर अंतिमा कुमारी पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने दो साल के लिए बैन लगा दिया है। यह पहली बार है जब भारत की किसी रग्बी प्लेयर को डोपिंग के लिए बैन किया गया है। नाडा की जांच में भुवनेश्वर में एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन परीक्षण के दौरान, उसके मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ ‘टैमोक्सीफेन’ के अंश पाए गए। वैश्विक डोपिंग रोधी एजेंसी (किला) 2021 निषिद्ध पदार्थों की सूची।
अंतिमा को नाडा के डोपिंग रोधी नियमों ‘अनुच्छेद 2.1’ का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो “प्रतिबंधित पदार्थ या उसके चयापचय या मार्कर की उपस्थिति से संबंधित है।

अंतिमा ने अपनी ओर से कहा कि मैं सुनवाई पैनल से माफी मांगने और मेरे मामले पर पूरी तरह से अनजाने में हुई गलती के आधार पर विचार करने का अनुरोध करूंगी। डोप की विफलता के कारण, मैं पहले ही दिसंबर में और अब इस महीने की शुरुआत में पटना में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में नहीं खेल पाई हूं। मैं दिसंबर से राष्ट्रीय शिविर से बाहर हूं। अगस्त में इंडोनेशिया में होने वाली एशियाई 7-ए-साइड चैंपियनशिप के लिए रग्बी इंडिया ने 21 जून से तैयारी शिविर का आयोजन किया है। मैं पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से चूक रहा हूं। मैं इन सब चीजों से अनजान थी।
साभार : टाइम्स ऑफ इंडिया




