मोतिहारी। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में संपन्न हुए द्वितीय युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में आंध्रप्रदेश ने तमिलनाडु को 35-31,35-30 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने केरल को 35-29,35-28 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। बालक वर्ग में केरल व तेलांगना को एव बालिका वर्ग में मेजबान बिहार व आंध्रप्रदेश को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
गाँधी जी के सत्याग्रह के 102वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार के बालक टीम को छठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। बिहार की बालिकाओं ने काँस्य पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया। चैंपियनशिप में बिहार बालिका टीम की ओर से प्रिया सिंह,वंदना कुमारी,तुलसी कुमारी,मुस्कान,सोनाली घोष ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण आयुक्त नि:शक्तता, बिहार सरकार शिवाजी कुमार व स्थानीय हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम ने किया। आयुक्त नि:शक्तता शिवाजी कुमार ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल समान्य खिलाड़ियों की तरह नि:शक्त खिलाड़ियों के लिए भी उपयोगी है। विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के उपाध्यक्ष तोम्बा सिंह, संयुक्त सचिव अशोक सीरिया, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुनील कुमार व सुनीता कुमारी थे।
अतिथियों का स्वागत भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य चंदन कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता कुमारी ने किया। इस अवसर पर भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन नरेश चंद्राकर, मुख्य निर्णायक पीएएन राजू,राष्ट्रीय चयनकर्ता सुब्रमण्यम,राष्ट्रीय प्रशिक्षक मोहनकोडी मोहन,संयोजक नारद शुक्ला, जीसस जी सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।