पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम के सेलेक्शन ट्रायल की तिथि की घोषणा कर दी है। विजय हजारे ट्रॉफी का सेलेक्शन ट्रायल 13 नवंबर से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में जबकि रणजी ट्रॉफी का सेलेक्शन ट्रायल चार दिसंबर से मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित होगा।


बीसीए द्वारा क्रिकेट गतिविधियों के संचालित करने के लिए अधिकृत सह जिला प्रतिनिधि प्रमुख संजय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी सभी 38 जिलों से 7-7 खिलाड़ियों को तिथिवार मोइनुल हक स्टेडियम में भेजने का निर्देश दिया है। ये सात खिलाड़ी वो होंगे जिन्होंने बिहार की ओर से सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इसके अलावा में सीनियर वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के नाम अलग से भेजने होंगे। खिलाड़ियों को अजीत कुमार चंदन और अतुल कुमार सिंह को रिपोर्ट करना होगा।