पटना, 30 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत मेघालय के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। सकीबुल गनी को टीम का कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम में दो तीन बदलाव हुए हैं। भास्कर दूबे, नवाज खाअ और राघवेंद्र प्रताप सिंह को बाहर किया गया है। उनकी जगह कुमार रजनीश, वाचस्पति और मलय राज को टीम में जगह दी गई है।
घोषित 16 सदस्यीय टीम में अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, कुमार रजनीश, अमोद यादव, साकिब हुसैन, वाचस्पति, शुभम राय, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार, खालिद आलम, पीयूष कुमार सिंह, मंगल महरौर और मलय राज को शामिल किया गया है। टीम के मुख्य कोच विनय समंत, सहायक कोच कुमार मृदुल, फिजियो हेमेन्दु कुमार सिंह और एसएंडसी कोच गोपाल कुमार होंगे। टीम मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को बीसीए ने नियुक्त किया है।