पटना। 72वीं राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबॉल पुरुष व महिला प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र) के लिए बिहार की संभावित टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बास्टेबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि संभावित प्लेयरों की सूची चयन समिति के सदस्यों शरद कुमार, विनय कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश रंजन, राकेश पांडे, विजय पटेल एवं अभिजीत यादव की संस्तुति के बाद जारी की गई है।
सभी चयनित खिलाड़ियों का एक महीने का प्रशिक्षण शिविर पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में 13 सितंबर से शुरू होगा। प्रशिक्षण शिविर में पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के मुख्य प्रषिक्षक शरद कुमार एवं सहायक प्रशिक्षक अभिजीत यादव होंगे। महिला वर्ग में मुख्य प्रषिक्षक विनय कुमार एवं सहायक प्रशिक्षक त्रिलोकी पाठक होंगे।
बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि आगामी 14 से 17 अक्टूबर तक पटना में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता को क्वालिफाइंग राउंड भी कहा जाता है। इसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीम ही फाइनल राउंड में खेल पायेंगे। इस प्रतियोगिता के महत्व को देखते हुए बिहार टीम का विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
पुरुष वर्ग : धीरज रंजन, अमरदीप कुमार, विष्णु कुमार, धमेन्द्र, रॉबिन बनर्जी, अभिष्ट प्रताप सिंह, मणीकंदन, नागुर बाबु, राहुल सहनी, ओशो आनंद, अनुपम सिंह, नितेश कुमार, आकाश, विवेक राज, रोहित, राहुल तिवारी, कुणाल कुमार सिंह, सोनु कुमार, अमन, अनुग्रंथ, नलीन राज, कुशाग्र राज।
महिला वर्ग : गरिमा सिंह, राधा गौड़, हर्षिता पांडे, रीतु कुमारी, संध्या आर्या, श्वेता सिंह, दिव्या तिवारी, आदिती सिंह, कृतिका रंजन, सुलोचना, अनुपा, दीपशिखा, साद्या जरीन, नेहा कुमारी, अंकिता सिंह, अर्चना चौहान, साक्षी कुमारी, शिवानी, अशजरीन।