पटना। साइक्लिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी 28 से 31 अक्टूबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय माउन्टेन साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार के माउन्टेन साइक्लिंग टीम की घोषणा कर दी गई है।
इस बात कि जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बतलाया कि चयनित टीम को पूर्व विधान पाषर्द डॉ रणवीर नंदन द्वारा झंडी दिखाकर दानापुर स्टेशन के लिए रवाना किया। दानापुर स्टेशन से सभी खिलाड़ी पटना – पुणे एक्सप्रेस से पुणे के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक सोमेस बनर्जी, एसोसिएशन के संरक्षक रमेश चंन्द्र दूबे, संघ के उपाध्यक्ष बिक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, इंडियन ऑयल के अभिषेक कुमार ने चयनित राज्य टीम को शुभकामना दी।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
सीनियर वर्ग- शैलेश कुमार( पटना),विनय कुमार बैठा (पूर्वी चम्पारण), सूरज कुमार (पटना), सौनक दास(पटना),अतुल (पटना), रिशु कुमार (पटना)
जूनियर वर्ग – रिशु कुमार (पटना), रवि राज सुमन(पटना) रिशभ मिश्रा( पटना)
सब जूनियर वर्ग – अक्षत आनंद (पटना), सारांश मिश्रा( पटना),क्षिजन मिश्रा (पटना), प्रिश कुमार (पटना)
महिला वर्ग- प्रियदशनी कुमारी (पूर्वी चम्पारण), मंजू कुमारी (सारण), नीलम कुमारी (पूर्वी चम्पारण)।