18 C
Patna
Monday, December 23, 2024

चेतन चौहान के निधन पर बिहार मास्टर्स क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया शोक

पटना। मास्टर्स क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर बिहार मास्टर्स क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। इन सबों के कहा कि उन्होंने मास्टर्स यानी वेटरन क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और उनकी कमी एसोसिएशन को हमेशा खलेगी। वे बिहार में हुए एक वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मोइनुल हक स्टेडियम में पधार चुके हैं। शोक व्यक्त करने वालों में अरुण कुमार सिंह, राजू वाल्श, पवन सिंह, सौरभ चक्रवर्ती, राजेश सिन्हा, सुनील कुमार, संजय सिंहा पिंटू, निखिलेश रंजन, तरुण कुमार भोला, ओमप्रकाश, डॉ कुंदन कुमार, संजय पांडेय, एमपी वर्मा और सूफी खान शामिल हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान किडनी में संक्रमण बढ़ गया और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया। यहीं पर इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। चौहान 72 साल के थे।

भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से 2017 में विधायक चुने गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। चौहान योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे।

बता दें कि चेतन चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए।

चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए। चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights