पटना। कोलकाता में चल रहे सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार को मात खानी पड़ी। रविवार को खेले गए मुकाबले में मेघालय ने बिहार को 22 रन से पराजित किया।
कोलकाता के बाइस यार्ड, साल्ट लेक ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस मेघालय ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। एल तमांग ने 26,हाजोंग ने 36,रजनी लोधी ने 50,डीडी दत्ता ने 17 रन बनाये।
बिहार की ओर से अंशु अपूर्वा ने 23 रन देकर 2,वैदही यादव ने 42 रन देकर 1,निवेदिता ने 33 रन देकर दो, आर्या ने 37 रन देकर 2, अपूर्वा कुमारी ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम 46 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से याशिता सिंह ने 30, अपूर्वा कुमारी ने 28,आर्या ने 10,श्रुति ने 11,अपूर्वा ने 19 और पी प्रिया ने नाबाद 17 रन बनाये।
मेघालय की ओर अजीमा ने 22 रन देकर 5,पिंकी चंदा ने 18 रन देकर 2,एल तमांग ने 23 रन देकर 1 और हाजोंग ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।