31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

SYED MUSHTAQ ALI TROPHY में बिपिन सौरभ का अर्धशतक पर बिहार हारा

पटना, 16 अक्टूबर। मुंबई के बी के सी स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी -20 टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार को चंडीगढ़ से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बिहार की टीम ने सलामी बल्लेबाज बिपिन सौरभ के 76 रनों की शानदार पारी के बदौलत 20 ओवर में छ्ह विकेट के नुकसान पर 171 का स्कोर खड़ा किया। जिसे चंडीगढ़ की टीम ने 17 ओवर में एक विकेट खोकर 174 रन बनकर नौ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की ओर से बिपिन सौरभ ने 76 रन, सकिबुल गनी ने 32 रन, बाबुल कुमार ने 15 रन, आमोद यादव ने 12 रन, सूरज कश्यप ने 11 रन तथा हर्ष राज ने 10 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। चंडीगढ़ की ओर से एम अश्विन और आर बाबा ने 2-2 विकेट तथा संदीप शर्मा और बी लाठर ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने मनन बोहरा के 81 रन, अर्जुन आजाद के 79 रन नाबाद और शिवम भामरी के 10 रन नाबाद की बदौलत एक विकेट पर 174 रन बनाकर मैच को 17 ओवर में मैच को आपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से एकमात्र विकेट मलय राज को प्राप्त हुआ, जिसने मनन बोहरा को एल वी डब्ल्यू आउट किया।

मैच डिटेल्स

►बिहार की हार के साथ शुरुआत
►पहले मैच में चंडीगढ़ ने 9 विकेट से हराया
►मुंबई में खेला जा रहा है मैच
►ग्रुप बी में खेल रही है बिहार
►आज के मैच में टॉस चंडीगढ़ ने जीता
►बिहार को दिया बैटिंग का न्योता
►बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में बनाये 6/171 रन
►विपिन सौरभ ने खेली अर्धशतकीय पारी
►46 गेंदों में 5 छक्का व 8 चौका की मदद से बनाये 76 रन
►कप्तान बाबुल कुमार ने बनाये 15 रन
►सकीबुल गणि ने खेली 32 रन की पारी
►सचिन कुमार सिंह का नहीं खुला खाता
►आकाश राज ने बनाये 1 रन
►हर्ष राज ने बनाये 10 रन
►सूरज कश्यप 11 रन बना कर रहे नाबाद
►आमोद यादव ने नाबाद 12 रन की पारी खेली
►चंडीगढ़ की ओर से राजअगंद वा ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये
►एम अश्विन को मिले दो विकेट
►संदीप शर्मा और भागवेंद्र ने चटकाये 1-1 विकेट
►बिहार के गेंदबाज हुए पस्त
►चंडीगढ़ ने 1 विकेट खोकर जीता मैच
►159 रन पर गिरा चंडीगढ़ का पहला विकेट
►मलय राज को मिली यह सफलता
►17 ओवर में 1 विकेट पर 174 रन बना कर चंडीगढ़ ने जीता मैच
►मनन बोहरा ने 54 गेंदों में 81 रन बनाये
►नौ चौका व 2 छक्का जड़ा
►अर्जुन आजाद ने खेली नाबाद 79 रन की पारी
►43 गेंद में 9 चौका व 4 छक्का की मदद से बनाये नाबाद 79 रन
►शिवम भांवरी ने बनाये नाबाद 10 रन
►मलय राज ने 27 रन देकर चटकाये 1 विकेट
►17 अकटूबर को असम बनाम बिहार मुकाबला

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights