पटना, 12 फरवरी। अहमदाबाद में खेली जा रही एसजीएफआई अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार को सीआईएससीई ने तीन विकेट से पराजित किया।
15-15 ओवर के इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 87 रन बनाये। बिहार की ओर कुसमांडा मंगली ने 13, कप्तान स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 35, प्राची ने 11, श्रेया ने 2, जानवी रंजन ने 3 रन बनाये।
सीआईएससीई की ओर से अनवेषा यादव ने 13 रन देकर 3, अरसला शकील ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीआईएससीईने 14.5 ओवर में 7 विकेट पर 89 रन बना कर मैच जीत लिया। कप्तान अरसला शकील ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 20 रन मिले। नंदनी सिंह ने 10 रन देकर 2, काजल ने 13 रन देकर 1, सोनल ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये। इसके पहले खेले गए पहले मैच में महाराष्ट्र ने बिहार को 59 रन से हराया था।

