एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आयोजित 10वीं सीनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में बिहार लगोरी टीम (महिला /पुरुष) ने पहली बार भाग लेते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में आठवां स्थान पाया है। भारत सरकार के द्वारा अगले महीने गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों के लगोरी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर पाया है। इसकी जानकारी क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष गौरव आनंद ने दी।
बिहार लगोरी टीम के आज बेगूसराय पहुंचने पर क्रीड़ा भारती संगठन तथा स्पैश स्विमिंग पूल की टीम के द्वारा बिहार लगोरी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत हरहर महादेव चौक पर माला पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर स्पैश स्विमिंग पूल के संचालक पुष्कर गौतम ने कहा की बिहार से लागोरी खेल की टीम पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग ले रही थी बिहार टीम ने दोनो वर्गो में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रौशन किया है आने वाले समय में लगोरी खेल घर घर और जन जन का खेल होगा।
लगोरी एसोसिशन ऑफ़ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने कहा कि सीनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में 25 राज्यों की टीम भाग ले रही थी। बिहार की पुरुष टीम अपना पहला मैच गोवा से हार गई उसके बाद टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक,अरुणाचल प्रदेश,दिल्ली,और हिमानचल प्रदेश को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची जहां असम से हारकर टर्नामेंट से बाहर हो गई।
बिहार की महिला टीम ने पहले मैच में पांडुचेरी से हारने के बाद अगले मैच में कर्नाटक तथा दिल्ली को हारकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी जहां गोवा से हारकर टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। लेकिन टॉप आठ में पहुंचने के कारण बिहार की टीम दोनो वर्गो में अगले महीने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई कर गई है।
विदित हो की 37वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले महीने 15 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे लगोरी खेल को भी शामिल किया गया है। इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष गौरव आनंद ने कहा कि लगोरी प्राचीन खेल है जिसे प्राचीन समय में भगवान श्रीकृष्ण और हनुमान जी अपने मित्रों के साथ खेला करते थे ऐसा प्रमाण अपने धार्मिक ग्रथों में मिलता है। उन्होंने जिले और राज्य के लोगों से पांच हजार साल प्राचीन इस लगोरी खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर लगोरी के कोच पंकज कुमार,अभिभावक बंटी राणा,संजीव कुमार सिंह उर्फ भुल्लू सिंह, बिहार लगोरी के कप्तान शिवम कुमार, खगड़िया के दीपक कुमार,सुमित कुमार,अजय कुमार, रोहन राज शालू कुमारी,सपना कुमारी, आर्या कुमारी,कविता कुमारी,शिवानी कुमारी सहित टीम के अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।