पटना, 28 मई। चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली 43वीं अखिल भारतीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार बालिका एवं बालक वर्ग टीम की घोषणा सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव प्राची शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया।
बालक वर्ग में सुजल राज को कप्तान बनाया गया है जबकि बालिका वर्ग टीम की कमान श्रेया रमेश को सौंपी गई है। प्राची शर्मा ने आगे बताते हुए कहा कि टीम का चयन एक महीने तक चले ट्रेनिंग कैंप के पश्चात् किया गया है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता 29 मई से 2 जून तक चंडीगढ़ में आयोजित है। प्रेसिडेंट गौतम कनोड़िया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, मधु शर्मा तथा अजय नारायण शर्मा ने टीम को शुभकामनाएं दी है।
टीम इस प्रकार है :
बालक वर्ग : सुजल राज (कप्तान), राजवीर सिंह, आदित्य कुमार कश्यप, अश्वनी राज, ज्योति राज तिवारी, पृथ्वी राज पांडे, कृष्ण कुमार कश्यप, हिमांशु पटेल, रवीन्द्र कुमार सिंह, आदर्श कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, मोहम्मद शारिक अली, निखिल कुमार, अंशू कुमार (उप कप्तान), शुभम राय, प्रिंस राज, कोच : सौरव कुमार।
बालिका वर्ग : श्रेया रमेश (कप्तान), श्रुति प्रिया (उप कप्तान), नेहा यादव, कल्पना, कृतिका खरबंदा, आराध्य नारायण, आराध्या कुमारी, जिज्ञासा भारती, सृष्टि, शांभवी शर्मा, अनीशा, शिखा रानी, वन्दना, निकिता कुमारी, शगुन, संध्या, कोच-अंकित कुमार।