सीतामढ़ी। जानकी स्टेडियम सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। कैंप का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संघ के संरक्षक श्री बी के मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण शिविर भूमि पूजन के साथ हुआ। विभिन्न जिला से आए हुए खिलाड़ी से परिचय संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने कराया। प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के कोच श्वेता कुमारी, अविनाश कुमार एवं सीतामढ़ी ए क्लब कोच मेनका कुमारी के द्वारा दिया जायेगा।

इस मौके पर सुनील कुमार झा (उपुरी), रवि कुमार (बेलसंड) रामनारायण (रायपुर सोनी) एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी साजिद खान, हिमांशु शेखर, सफीक खान, गायत्री कुमारी उपस्थित थे।
इस ट्रेनिंग कैंप में कुल 25 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह 30 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 1 अगस्त से पटना में विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाया जायेगा।






