आरा। शहर के रमणा मैदान पर चल रहे पांचवीं सबजूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब एकलव्य केंद्र, शेरपुर ने जीता। शेरपुर ने पटना की टीम को 24-19 से हराया। विजेता टीम के शिवेंद्र साह को बेस्ट प्लेयर और नवादा के रौशन कुमार को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड दिया। नवादा ने सारण को 18-10 से हराया।
सेमीफाइनल में एकलव्य पटना ने नवादा को 20-12 और पटना ने सारण को 19-11 से हराया। क्वार्टरफाइनल में एकलव्य केंद्र ने जहानाबाद को 18-13, नवादा ने बेगूसराय को 17-13, पटना ने रोहतास को 17-7, सारण ने शेखपुर को 12-5 से हराया।