कोरोना काल के बाद खेल और खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार करने में बिहार हैंडबॉल संघ जुट गया है। सासाराम में पिछले माह बिहार हैंडबॉल संघ के कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में वर्ष 2022-2023 का वार्षिक खेल कैलेंडर बुधवार को राज्य संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने जारी किया।
श्री शर्मा ने कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि कोरोना काल में भी लगातार खिलाड़ियों को होम वर्क आउट के माध्यम से फिट रखने की संघ की योजना सफल रही। जिसकी बदौलत हाल में संपन्न राज्य एवं राष्ट्रीय, जूनियर, सीनियर के अलावा प्रथम बिहार राज्य हैंडबॉल प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस वर्ष के राज्य खेल कैलेंडर में बालक एवं बालिका के लिए अंतर विद्यालय एवम मिनी आयु वर्ग की प्रतियोगिता प्रतिभा खोज के रूप में पूर्व की भांति इस वर्ष से पुनः शुरू की जाएगी।
मिनी आयु वर्ग के लिए 1 जनवरी 2010, सब जूनियर के लिए 1 जनवरी 2006, अंतर विद्यालय के लिए 1 जनवरी 2005, जूनियर आयु वर्ग के लिए 1 जनवरी 2003 या उसके बाद की जन्मतिथि मान्य होगी।
कैलेंडर इस प्रकार है
सब जूनियर बालक राज्य प्रतियोगिता : भभुआ-जून 2022 के अंतिम सप्ताह
सब जूनियर बालिका : जून के दूसरे सप्ताह में सारण में
जूनियर बालक : जहानाबाद में जून के अंतिम सप्ताह में
जूनियर बालिका : पूर्णिया जुलाई के प्रथम सप्ताह में
11वीं सीनियर पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग : बेगूसराय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
एसोशिएसन कप : मार्च 2023 के प्रथम सप्ताह में दरभंगा में
मिनी बालक, बालिका प्रतियोगिता : मधुबनी में नवंबर के प्रथम सप्ताह में
प्रतिभा खोज प्रथम बिहार अंतर विद्यालय बालक : राजधानी पटना में नवंबर के दूसरे सप्ताह
प्रथम बिहार अंतर विद्यालय बालिका वर्ग : सीवान में नवंबर के तीसरे सप्ताह में