हरियाणा बना सब जुनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता बालक का विजेता
मोतिहारी, 19 मार्च। शहर के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 19 मार्च यानी मंगलवार को संपन्न 33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिहार की टीम सेमीफाइनल में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टीम से 33-28 से हार गई थी। इस चैंपियनशिप का खिताब हरियाणा ने जीता।
एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ की देख रेख में पूर्वी चम्पारण जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में हरियाणा ने भारतीय खेल प्राधिकरण को 45 – 35 से हरा का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में अर्जुन पुरस्कार विजेता और वर्तमान भारतीय कबड्डी के कप्तान श्री पवन शेरावत उपस्थिति थे। श्री शेरावत ने कहा कि मेरा सौभाग्य है की आज मुझे चंपारण आने का मौका मिला। इसके लिए मैं बिहार राज्य कबड्डी संघ और पूर्वी चंपारण जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं। जहां तक इस प्रतियोगिता की बात करें तो सभी टीम के खिलाडिय़ों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया और सर्वश्रेष्ठ टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को जीता। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों का उत्साह वर्धन करते उन्हे अगले प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की बात कही।
बिहार के खिलाड़ियों को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी ने बिहार टीम के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक भावेश कुमार को बधाई दी है।