हाजीपुर। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बुद्धा पब्लिक स्कूल वैशाली में फुटसल कमेटी की मीटिंग का आयोजन हुआ। बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि बिहार में फूटसल बढ़ावा देने के लिए एक अहम बैठक रविंदर सिंह (उपाध्यक्ष बिहार फुटबॉल संघ एवं चेयरमैन फुटसल कमेटी) की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि, कमेटी के मेंबर एवं फुटसल टेक्निकल मेंबर कि आज वैशाली के बुद्धा पब्लिक स्कूल में एक मीटिंग हुई। फुटसल के संयोजक राकेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस खेल को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कैंप एवं प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया एवं 16 अगस्त को हाजीपुर में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के निर्देशानुसार फूटसल फेस्टिवल का आयोजन करने का निर्णय हुआ। इस मीटिंग में बिहार फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं बेगूसराय फुटबॉल संघ के सचिव श्री एमके शर्मा, बुद्धा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार, अल्फा फुटबॉल एकेडमी के डायरेक्टर सुमित प्रकाश, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अंशा, रजनी अलंकार, महिला फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैन, राकेश प्रसाद सिंह, बिहार फुटबॉल के कोच संतोष कुमार, गया के प्रवेश मलिक, पीएसके पंकज सूर्यवंशी, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शुक्ला अकादमी के सूर्यकांत, अल्फा एकेडमी के ऋषिकेश कुमार, दरभंगा के श्री मनीष राज, सोनपुर के श्री शमशेर आलम, पटना के श्री रवि शंकर प्रसाद एवं विभिन्न क्लब के सचिव एवं कोच ने भाग लिया।