पटना। बिहार अंडर-16 बालक वर्ग फुटबॉल टीम का सेलेक्शन ट्रायल आगामी 25 जून को जमुई में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव एस. इम्तियाज हुसैन ने दी। अंडर-16 SAFF खेल 2023 के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित जोनल नेशनल कैंप हेतु खिलाड़ियों का चयन जमुई में आयोजित होगा। 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2008 तक जन्में खिलाड़ी योग्य हैं। खिलाड़ियों से अनुरोध है कि संतोष कुमार (Mobile no 7992284083 ) या अमित कुमार शर्मा ( 7979002676) को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रंगीन फोटो के साथ रिपोर्ट करें।




