पटना। बिहार के तेज गेंदबाज राहुल कुमार को आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल के लिए बुलाया है। राहुल कुमार आज तक वे qurantine में हैं। कल राहुल कुमार का ट्रायल होगा।
इसके अलावा राहुल कुमार को अंगिका अवेंजर्स टीम के ऑनर टीएनपी ग्रुप शुभकामना दी है। साथ ही राहुल कुमार की जरुरत की सारी खेल सामग्री उपलब्ध करायेगी। राहुल कुमार हाल ही में संपन्न बिहार क्रिकेट लीग में फ्रेंचाइजी टीम अंगिका अवेंजर्स टीम के सदस्य थे।
राहुल कुमार की इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट जगत के खिलाड़ी से लेकर अधिकारी ने बधाई दी है और आगे के लिए शुभकामना दी है।

