पटना। अमृतसर (पंजाब) में खेली जा रही राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने अपना सफर जीत के साथ खत्म किया। अंतिम मुकाबले में बिहार ने उत्तराखंड को 5-0 से हराया। इस मैच में अंशु कुमारी ने तीन गोल दागे और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। दो गोल वैभवी राज सिंह ने दागे। बिहार नॉक आउट दौर से पहले ही बाहर हो चुका है।
अमृतसर के जेएन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मैच में शुरुआत से ही बिहार का दबदबा रहा। खेल के दूसरे मिनट में वैभवी राज सिंह ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 19 मिनट बाद यानी 21वें मिनट में वैभवी राज सिंह ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल दागा।
इस गोल के बाद बिहार के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हो गए। पहले हाफ के खेल खत्म होने के कुछ मिनट पहले अंशु कुमारी ने गोल कर नींबू-पानी के पहले 3-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही एक बार फिर बिहार के खिलाड़ी आक्रमण करने लगे और अंशु कुमारी ने 47वें मिनट में अपना दूसरा और टीम के लिए चौथा गोल किया। इस गोल की मदद से बिहार को 4-0 की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई। आशु कुमारी का दबदबा कायम रहा। खेल के 84वें मिनट में तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 5-0 की शानदार जीत दिला दी।
इस चैंपियनशिप के ग्रुप डी में खेल रही बिहार की टीम का तीन मैचों में पहली जीत थी। पहले दो मैच में बिहार को हार का सामना करना पड़ा था।