31 C
Patna
Friday, September 29, 2023

21वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप 8 सितंबर से

पटना, 7 सितंबर। 21वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को (8 सितंबर) को सोनपुर में होगा। यह प्रतियोगिता 10 सितंबर तक खेली जाएगी। इसकी जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से होने जा रही है। इसमें बिहार के 16 बालक और 6 बालिका की टीमें भाग लेंगी। चैंपियनशिप के सभी मैच एसोसिएशन के द्वारा पास आउट हुए रेफरी व अंपायर की देखरेख में संपन्न होगी।

वहीं उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप काफी लंबे अंतराल के बाद पुन: शुरू हो रही। इसकी मुख्य वजह बिहार में साफ्टबॉल का तेजी से विकास होना है। विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी सब जूनियर बालक-बालिका नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का चयन किया जाएगा। चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सारण के सचिव उदय कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने बताया कि सब जूनियर बालक-बालिका चैंपियनशिप को सफल संचालन की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव रूपक कुमार सौंपी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights