पटना। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए चल रहे ट्रायल मैच को खेलने के लिए छठी टीम बनने की चर्चा बिहार क्रिकेट जगत में जोरों पर है पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि अलग से कोई प्लेयर नहीं जोड़े गए हैं। उन्हीं प्लेयरों से दो टीमें बनाई गई है ताकि सभी को मैच मिल सके।
खबर है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने चहूं ओर से मिल रही शिकायत के बाद छठी टीम का गठन कर दिया है। इसका मैच जगजीवन स्टेडियम में खेला जायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैच को सोमवार की सुबह से खेला जाना था पर मैच अब दोपहर एक बजे से खेला जायेगा। मंगलवार को जगजीवन स्टेडियम में दो मैच खेले जायेंगे।
इस संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम डीवी पटवर्धन ने कहा कि टीम जरूर बढ़ा पर खिलाड़ी वही हैं। उन्होंने कहा कि पहले से 14-14 प्लेयर हर टीम में थे। उसके बाद दस प्लेयर और जोड़े गए। सभी बच्चों को मैच मिले इसी कारण एक नहीं दो टीमों का गठन किया गया है।
सवाल यह है कि जो चीजें अभी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है वह पहले भी कर सकता है। यह सबको पता है कि प्लेइंग इलेवन ही खेलेगा तो पहले ही टीमें अधिक बनानी चाहिए थी और हर टीम में 11 या 12 प्लेयर रखने चाहिए थे। काम करने के तरीके अगर सही नहीं रहेंगे तो चर्चा तो होगी न।