सीहोर। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का शानदार आगाज किया गया। चर्च फुटबॉल फील्ड पर रविवार से शुरू इस लीग में भारती एफसी, जबलपुर और डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी, बालाघाट ने जीत हासिल की।
भारती एफसी जबलपुर ने सोशल वारियर्स, खरगांव को 2-1 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एच रामास्वामी को दिया गया। इस मैच में रामास्वामी और प्रशांत थापा ने गोल दागे।
दूसरे मैच में डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट ने ईगल एफसी नीमच को 2-1 से हराया। बालाघाट की ओर से संजय ने 17वें और परिमल ने 87वें मिनट में गोल दागे। नीमच की ओर से आकाश ने 36वें मिनट में गोल दागा।
आज के पहले मैच में रेफरी के रूप में अक्षय कनौजिया , ज्योति गौर, मोहम्मद रईस खान, मनोज अहिरवार थे जबकि दूसरे मैच में रेफरी अतुल तिवारी, विजेंद्र शर्मा, रोशन पाठक, मुजम्मिल खान थे।
कल का मैच : भोपाल विरुद्ध बड़वानी के मध्य खेला जाएगा। यह जानकारी फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने दी है।