सुरेंद्र नारायण सिंह

हैदराबाद के स्टम्पस क्रिकेट मैदान पर खेले गए अपने दूसरे मैच मैच में बिहार ने सिक्किम को एक तरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की। दो मैचों में बिहार की यह पहली जीत है।
सिक्किम की टीम 90 रन पर ऑल आउट
50-50 ओवर के इस मैच में सिक्किम की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिहार के तेज गेंदबाजों के आगे सिक्किम के बैटर नहीं चल पाये और पूरी टीम 29.1 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। करण ने 10 रन, इंजामामूल ने 5 रन, संगफुन ने 11 रन, कप्तान हुनरी ने शून्य रन, सरनीम ने शून्य रन, रोहित ने 4 रन, अदनान ने 47 रन, अबि ने 1 रन, नेकास ने शून्य रन, और ओम कुमार ने शून्य रन बनाये।

वासुदेव व तेजस्वी की शानदार गेंदबाजी
बिहार टीम के तेज गेंदबाज वासुदेव प्रसाद सिंह ने 7 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट, तेज गेंदबाज कुमार तेजस्वी यादव ने 8.1 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट, सुमन कुमार ने 7 ओवर में मात्र 11 रन देकर 1 विकेट एवं बादल कुमार ने 6 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिया।

मोहम्मद आलम का नाबाद अर्धशतक
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम मात्र 10.4 ओवर में जीत के लिए 91 रन बिना विकेट खोये बनाकर मैच 10 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान मोहम्मद आलम ने 8 चौका व 1 छक्का की बदौलत आक्रामक नाबाद 58 रन और आयुष राज ने 4 चौका व 1 छक्का की बदौलत नाबाद 29 रन बनाये। आज के जीत से बिहार को पूरे 4 अंक प्राप्त हुए। बिहार टीम का तीसरा मैच 8 अक्टूबर को मध्यप्रदेश टीम से होगा।
संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
बिहार टीम की जीत पर बिहार क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों के साथ साथ अध्यक्ष राकेश तिवारी ने शुभकामनाएं, बधाई और धन्यवाद दिया है। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय वर्मा अंशु,आशीष कुमार सिंह,रवि कुमार, सन्नी वर्मा, मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण, पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा, अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर झा, अनिल कुमार सोनू सहित अन्य ने बिहार टीम की जीत के साथ-साथ कप्तान मोहम्मद आलम, तेज गेंदबाज वासुदेव प्रसाद सिंह व कुमार तेजस्वी यादव सहित सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है।
बिहार प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद आलम (कप्तान), आयुष राज (विकेट कीपर), अनुराग कुमार, अनुभव सिंह, सुमन कुमार, वासुदेव प्रसाद सिंह, सुमन सौरव, हेमन्त सिंह, दीपेश गुप्ता, कुमार तेजस्वी यादव, बादल कुमार।
बिहार टीम में छह बदलाव
आदित्य सिन्हा, अभिषेक, हर्ष पटेल, तौफिक, गौतम और सत्यम को आराम दिया गया। उनकी जगह आयुष राज, अनुराग कुमार, सुमन कुमार, सुमन सौरभ और कुमार तेजस्वी यादव को टीम में जगह दी गई।
संक्षिप्त स्कोर
सिक्किम : 29.1 ओवर ममें 90 रन, करण 10, इंजमामुल 5, सुंगफन 11, रोहित 4, अदनान, अक्षद 1, अवि 1, वासुदेव प्रसाद सिंह 4/26, कुमारी तेजस्वी यादव 3/19, सुमन कुमार 1/11, बादल कुमार 2/31
बिहार : 10.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट मोहम्मद आलम नाबाद 58, आयुष राज नाबाद 29