पटना। सूरज राठौर (4 विकेट) और अनुज राज (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने मेघालय को 186 रनों से पराजित किया। इस मैच में बिहार को 6 अंक हासिल हुए।
इस मैच की पहली पारी में बिहार ने अपनी पहली पारी में 258 और दूसरी पारी में 129 रन बनाये थे। मेघालय ने अपनी पहली पारी में 136 और दूसरी पारी में 65 रन बनाये।
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अबतक बिहार ने सात मैच खेले हैं जिसमें से छह में जीत हासिल हुई। चंडीगढ़ से उसे हार मिली है। बिहार को अपने ग्रुप में अभी दो मैच खेलने बाकी हैं। अगला मैच उसका पुडुचेरी से मोइनुल हक स्टेडियम (पटना) में 11 जनवरी से होगा। इसके बाद उसका अंतिम मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 18 जनवरी से डिब्रुगढ़ में खेला जायेगा।
तेजपुर (असम) के असम वैली स्कूल के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच के चौथे दिन मेघालय ने तीन विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 65 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में मेघालय की ओर से मृणाल दास ने 15, दिव्यांश राजपूत ने 18, कप्तान आर्यन ने नाबाद 8 रन बनाये। उसके पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
बिहार की ओर से कप्तान सूरज राठौर ने 27 रन देकर चार और अनुज राज ने 24 रन देकर 3, अमोद यादव ने 10 रन देकर 1 और परमजीत सिंह ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये। इस मैच की पहली पारी में बिहार की ओर से परमजीत सिंह ने 31 रन देकर 5 और अमोद यादव ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे। बिहार की ओर से बल्लेबाजी में पहली पारी में सरमन निगरोध ने 44, पीयूष कुमार सिंह ने 73, निशित कुमार ने 26, शशांक उपाध्याय ने 20, सूरज राठौर ने 42 और सूरज कश्यप ने 20 रन बनाये थे। दूसरी पारी में बिहार की ओर से आकाश राज ने नाबाद 67 और सूरज राठौर ने 29 रनों की पारी खेली थी।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android