Wednesday, October 8, 2025
Home बिहारक्रिकेट बिहार क्रिकेट : वीमेंस अंडर-19 शार्टलिस्ट प्लेयर्स लिस्ट जारी

बिहार क्रिकेट : वीमेंस अंडर-19 शार्टलिस्ट प्लेयर्स लिस्ट जारी

8 अक्टूबर को संघ के कार्यालय में करना होगा रिपोर्ट

by Khel Dhaba
0 comment
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

पटना, 4 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा घरेलू सत्र 2025-26 के लिए आयोजित होने वाले वीमेंस अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने शार्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इन खिलाड़ियों को 8 अक्टूबर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

सभी चयनित खिलाड़ियों को 8 अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ बीसीए कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक है:
1. डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
2. पिछले तीन वर्षों की स्कूल मार्कशीट
3. पते का प्रमाण (वोटर आईडी, आधार कार्ड या पासपोर्ट)
4. वास्तविक प्रमाण पत्र
5. पैन कार्ड
6. रद्द चेक या बैंक पासबुक

कैंप और ओडीएमएस पंजीकरण के लिए चयनित खिलाड़ी

अंडर-19 महिला जोनल टूर्नामेंट 2025 में उनके प्रदर्शन के आधार पर कुल 44 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है:

क्र.सं. खिलाड़ी का नाम ज़िला
1 प्रतिभा साहनी (Prathibha Sahni) मधुबनी
2 सलोनी कुमारी (Saloni Kumari) पटना
3 दीपा (Deepa) औरंगाबाद
4 बॉबी कुमारी (Bobby Kumari) समस्तीपुर
5 स्वर्णिमा चक्रबर्ती (Swarnima Chakarbarty) पटना
6 नेहा कुमारी (Neha Kumari) जहानाबाद
7 नेहा चौधरी (Neha choudhary) समस्तीपुर
8 नेहा कुमारी (Neha Kumari) गया
9 नंदनी पंडित (Nandani Pandit) पटना
10 अक्षरा गुप्ता (Akshara Gupta) मोतिहारी
11 स्वीटी कुमारी (Sweety Kumari) पटना
12 गीतांजलि रानी (Geetanjali Rani) पटना
13 अनन्या तिवारी (Ananya Tiwari) शिवहर
14 नंदनी यादव (Nandani Yadav) शिवहर
15 मुस्कान कुमारी वर्मा (Muskan Kumari Verma) नवादा
16 रिशु (Rishu) रोहतास
17 अर्चना साहनी (Archna Sahni) शिवहर
18 साक्षी कुमारी (Sakshi Kumari) पटना
19 काजल (Kajal) मधुबनी
20 मुखरा (Mukhra) सहरसा
21 वर्षा उपाध्याय (Varsha Upadhyay) सहरसा
22 प्राची (Prachi) पटना
23 जूली कुमारी (Juli Kumari) सीवान
24 तान्या मिश्रा (Tanya Mishra) रोहतास
25 रिया सिंह (Riya Singh) गया
26 वैष्णवी (Vaishanavi) खगड़िया
27 अंजलि कुमारी (Anjali Kumari) जमुई
28 सोनी कुमारी (Soni Kumari) पटना
29 सागरिका कुमारी (Sagarika Kumari) बेगूसराय
30 सिद्धि कुमारी (Sidhhi Kumari) पटना
31 पुष्पांजलि कुमारी (Pushpanjali Kumari) पूर्वी चंपारण
32 सोनल (Sonal) सीवान
33 कहकशा (Kahkasha) मधेपुरा
34 चैताली संजीत (Chaitali Sanjit) पटना
35 कुमारी रंजना (Kumari Ranjana) नवादा
36 हर्षिता मिश्रा (Harshita Mishra) जहानाबाद
37 कुष्मांडा मंगली (Kushmanda Mangali) पटना
38 अंजलि सिंह (Anjali Singh) शिवहर
39 प्रिया (Priya) पटना
40 शिखा साहनी (Shikha Sahni) शिवहर
41 रिद्धि कुमारी (Riddhi Kumari) पटना
42 सौम्या अखौरी (Saumya Akhauri) पटना
43 जिया सोनी (Jiya Soni) भोजपुर
44 सेजल (Sezal) सीवान

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights